रक्सौल | अनिल कुमार|
शिविर का शुभारंभ अधिकारियों ने किया-
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एसआरपी हॉस्पिटल परिसर में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वच्छ रक्सौल के सहयोग से हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक धीरेन्द्र कुमार, अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ. राजीव रंजन कुमार, नायाब आलम और एसआरपी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
सामाजिक संस्थाओं का रहा सहयोग-
इस आयोजन में जमियत उलमा-ए-हिन्द ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
रक्त संग्रहण का कार्य मोतिहारी ब्लड बैंक की टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।
रक्तदान करने वाले प्रमुख रक्तवीर-
इस अवसर पर जिन लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया, उनमें प्रमुख नाम हैं:
- साबरा खातून
- अनिल गुप्ता
- आशीष कुमार
- आकाश अग्रवाल
- बबलू कुमार
सफल संचालन में इनका रहा योगदान-
शिविर को सफल बनाने में मोतिहारी ब्लड बैंक के
- अभिमन्यु कुमार सिंह,
- अभिमन्यु कुमार,
- सौरभ कुमार
तथा हॉस्पिटल टीम से
- संजय मिश्रा,
- नवीउल्लाह,
- रजनीश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अतिथियों ने दिया संदेश-
सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक जीवनदान है। उन्होंने समाज के सभी स्वस्थ लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
आगे भी होंगे ऐसे आयोजन-
आयोजकों ने जानकारी दी कि ऐसे शिविर आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।
📸 फोटो – विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
Motihari | Motihari | Grand Blood Donation Camp Organized in Raxaul on World Blood Donor Day; Sabra Khatoon Among Many Who Donated Blood