08 मई को हुई थी लूट
मेहसी थाना क्षेत्र के चकलहूरन पुल के पास 08 मई को एक बारात में जा रहे लोगों से हुई लूट की घटना का खुलासा मेहसी पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी और बरामद सामान
सहायक पुलिस अधीक्षक मोहिबुल्ला अंसारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने चकलहूरन गांव के बिट्टू कुमार सहनी और संजय सहनी को पकड़ा। इनके पास से लूटा गया एक ड्रोन कैमरा, एक डीएसएलआर कैमरा, एक एंड्रॉयड मोबाइल, एक लोडेड लोकलमेड पिस्टल, दो कारतूस और एक डैगर चाकू बरामद किया गया है।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ मेहसी थाना में नया मामला (कांड संख्या 116/25) दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
बाकी अपराधियों की तलाश जारी
इस लूटकांड में शामिल दो और आरोपी – रवीन्द्र और कोयला – की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
कैसे दिया गया था वारदात को अंजाम
08 मई को बारात में शामिल लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनसे कैमरा, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मेहसी थाना में कांड संख्या 115/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई थी, जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक कृष्ण मोहन कुमार, शालिनी भूषण, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक कौशल कुमार, कन्हैया कुमार, दफादार पवन कुमार, चौकीदार बच्चा राय और सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे। इनके संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली।
Two Criminals Arrested in Mehsi with Loaded Pistol and Looted Items After Robbing Wedding Guests