पटना से निखिल विजय सिंह की रिपोर्ट।
पटना के गांधी मैदान में शनिवार को होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।इस बार 80 फीट के रावण का दहन होगा। सुरक्षा की निगरानी के लिए 13 वॉच टावर व 128 सीसी टीवी कैमरे लगे हैं।
रावण वध के लिए शाम चार बजे नागा बाबा ठाकुरबारी से शोभा यात्रा निकलेगी, जो शाम पांच बजे गांधी मैदान पहुंचगे। इसके बाद रावण दहन कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी।
कलाकारों के 6 टीमों ने इस कार्य को अंजामम दिये, एक महीने लगें।
रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले तैयार किए गये हैं। इयके साथ सोने की लंका भी बनाई गयी है। इसके लिए कालाकारों की 6 टीमों ने अपने-अपने कार्य को अंजाम दिया है। इसे बनाने में करीब एक महीने लगे हैं। इस बार रावण का 80 फीट, कुभंकरण का 75 फीट और मेघनाद का 70 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया है।
श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 80 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे।
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 128 सीसीटीवी कैमरे, 13 वाच टावर, और बाइक दस्तों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 80 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे।