मोतिहारी| अरेराज|
14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन-
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज स्थित राढ़िया टोला बलहा में 11.80 करोड़ रुपये की लागत से बने 14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) और 1 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) का उद्घाटन किया।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 14 प्रकार की स्वास्थ्य जांच मुफ्त में होगी और 121 तरह की दवाएं भी नि:शुल्क मिलेंगी।
इस कार्यक्रम में अरेराज विधायक सुनीलमणि तिवारी, चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया–
“अब ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय या अनुमंडलीय अस्पताल तक नहीं जाना पड़ेगा। गांव में ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।”
92.42 करोड़ की लागत से 22 स्वास्थ्य उपकेंद्रों की नींव रखी गयी-
उसी कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने 92.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 22 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शिलान्यास भी किया। ये उपकेंद्र ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाएंगे।
मुफ्त जांच और दवा की सुविधा-
मंत्री ने बताया –
“हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 14 प्रकार की स्वास्थ्य जांच मुफ्त में होगी और 121 तरह की दवाएं भी नि:शुल्क मिलेंगी। बीमारियों जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, स्तन कैंसर आदि से बचाव की जानकारी स्वास्थ्यकर्मी लोगों को देंगे।”
आयुष्मान भारत योजना और टीकाकरण की जानकारी-
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके जरिये पात्र लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। साथ ही 9 से 14 साल की बच्चियों को गर्भाशय कैंसर से बचाने के लिए जरूरी टीका लगाया जा रहा है।
एईएस किट और स्वास्थ्यकर्मी भर्ती योजना-
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के बीच एईएस किट का वितरण भी किया गया। मंत्री ने बताया कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 41,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें 11,000 जीएनएम और 10,600 एएनएम पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा डॉक्टर, आयुष चिकित्सक, विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक और चिकित्सा सहायकों की भी भर्ती हो रही है।
सरकार की प्रतिबद्धता: गांवों तक पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा-
मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सुविधाएं और अधिक सुलभ और सशक्त होंगी।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति–
इस अवसर पर अरेराज विधायक सुनीलमणि तिवारी, चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, डीडीसी शंभू शरण पांडे, एसडीएम अरुण कुमार, और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Motihari | Health Minister Mangal Pandey Inaugurates Health and Wellness Centers Worth ₹11.80 Crore and Lays Foundation Stones for Projects Worth ₹92.42 Crore in Areraj