रक्सौल |अनिल कुमार|
सूचना पर हुई कार्रवाई-
रक्सौल के हरैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गिरफ़्तार के अभियुक्त की पहचान जोकियारी गांव निवासी रविन्द्र कुशवाहा के रूप में हुई है। हालाँकि दो अन्य मौक़े से फ़रार हो गये।
यह सफलता पुलिस को सूचना के आधार पर मिली, जिसमें बताया गया था कि कुछ तस्कर डंकन हॉस्पिटल के पास स्मैक की डिलिवरी देने वाले हैं।
पुलिस ने बनाई रणनीति, पकड़ा एक तस्कर
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष किशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इलाके में निगरानी शुरू की गई। जैसे ही तीन तस्कर एक मोटरसाइकिल से डिलिवरी के लिए निकले, निर्मला पैलेस के पास पनटोका रोड पर पहले से तैनात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक तस्कर को दबोच लिया। वहीं, दो अन्य तस्कर मौके से मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान, पहले भी था शामिल
गिरफ्तार तस्कर की पहचान जोकियारी गांव निवासी रविन्द्र कुशवाहा के रूप में हुई है, जो शंकर महतो का पुत्र है। पुलिस के अनुसार, रविन्द्र पहले से स्मैक के अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है और अपने गांव में किराना दुकान की आड़ में स्मैक बेचता था। वह रक्सौल के कई इलाकों में स्मैक की सप्लाइ करता रहा है।
198 ग्राम स्मैक बरामद, राजस्व पदाधिकारी की मौजूदगी में वजन
गिरफ्तारी के बाद राजस्व पदाधिकारी अरविंद कुमार की उपस्थिति में बरामद 198 ग्राम स्मैक का वजन कराया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गयी। पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
फोटो कैप्शन:
हरैया पुलिस ने स्मैक तस्कर को 198 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा
Motihari |Raxaul | Haraiya Police Nab Youth with 198 Grams of Heroin, Two Others Flee