नई दिल्ली।
केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) के एक अधिकारी सहित तीन को 20 लाख रुपये घूस लेने के आरोप में पकड़ा है।
केन्द्रीय जांच एजेंसी ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर बताया हैं कि NIA के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और दो बिचौलिए को 20 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
NIA के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (डीवाई.एसपी) अजय प्रताप सिंह को, दो बिचौलियों के साथ, कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
CBI के ऑफिसियल x accontant ने इसकी जानकारी tweet करके दी है।
यह गिरफ्तारी गुरुवार को रामइया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव की शिकायत के बाद हुई।
केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी को उसके दो एजेंट के साथ मिलकर एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, एनआईए के आरोपी अधिकारी की पहचान एजेंसी की पटना शाखा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है। इसमें बताया गया कि सीबीआई को सूचना मिली थी कि रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए की पटना शाखा के जांच अधिकारी (आईओ) पर उनके खिलाफ एनआईए की जांच के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
सीबीआई ने प्राप्त सूचनाओं की जांच करने के बाद एनआईए के साथ समन्वय में त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
एनआईए की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘सीबीआई ने आज आरोपी पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसी) अजय प्रताप सिंह और उसके दो एजेंट को शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।