Today’sBigRoadAccidentNews Fom Bettiah by हृदयानंद सिंह यादव।
धनौजी-बलुआ टावर के पास तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज-भिखनाठोरी सड़क मार्ग पर धनौजी-बलुआ टावर के पास तेज रफ्तार बाइक ने छह युवकों को टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गए। इनमें से पांच को गौनाहा के चिकित्सकों ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।
किशोरवय के बच्चे भी धड़ल्ले से चलाते बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन व बाइक-
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों का मानना है कि पश्चिमी चम्पारण में यातायात नियमों के प्रति लापहरवाही देखी जा रही है। अभिभावकगण भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस किशोरवय लड़कों बाइक उपलब्ध करा दे रहें हैं।
कैसे हुई दुर्घटना?
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलुआ गांव निवासी चार युवक मजदूरी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोड़ बेलवा गांव निवासी तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर भिखनाठोरी की ओर जा रहे थे। बाइक की गति अधिक होने के कारण वह अनियंत्रित होकर मजदूर युवकों को टक्कर मार दी।
घायलों के नाम और पते
बलुआ गांव निवासी:
- रंगेश कुमार (13 वर्ष)
- विशाल कुमार (20 वर्ष)
- पप्पू कुमार (15 वर्ष)
- सुनील कुमार (18 वर्ष)
मोड़ बेलवा गांव निवासी (बाइक सवार):
- गोलू तिवारी (25 वर्ष)
- रवि रंजन तिवारी (24 वर्ष)
गंभीर घायलों को बेतिया जीएमसीएच रेफर
घटना में घायल सभी छह युवकों को सहोदरा थाना में तैनात 112 पुलिस की गाड़ी ने गौनाहा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद रवि रंजन तिवारी को हल्की चोट होने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायलों को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशि कुमार ने बताया कि घायलों में से एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है।