spot_img
Friday, August 29, 2025
HomeBig Breakingगोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-मोतिहारी-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शीघ्र

गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-मोतिहारी-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शीघ्र

-

Today’s BigBreakingGoodNews Champaran बेतिया से मीना तिवारी अवध की रिपोर्ट।

गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-मोतिहारी-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शीघ्र शुरू की जाएगी। यह सेवा अगले तीन-चार माह में नई रैक आने के बाद शुरू होने की संभावना है। इसकी घोषणा रेलमंत्री आश्विनी वैष्णव ने बेतिया में की।

बेतिया के छावनी स्थित ROB

बेतिया के छावनी में ₹ 103 करोड़ की लागत से नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज ROB का उद्घाटन के मौक़े पर केन्द्रीय मंत्री श्री वैषणव ने कहा कि

गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-मोतिहारी-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शीघ्र शुरू की जाएगी। यह सेवा अगले तीन-चार माह में नई रैक आने के बाद शुरू होने की संभावना है।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने ऐलान किया कि

54 करोड़ की लागत से बेतिया रेलवे स्टेशन बनेगा। बेतिया राज की झलक दिखेगी।

उन्होंने बताया कि छावनी का यह रेलवे ओवरब्रिज ROB शिलान्यास के करीब 8 साल के बाद शहरवासियों के लिए समर्पित है। यह ओवरब्रिज जिले के 14 प्रखंडों को शहर से जोड़ने का मुख्य जरिया तो है ही, जिले के लिए एक बड़ा राजनैतिक मुद्दा भी रहा है।

छावनी के ROB का 2017 में हुआ था शिलान्यास

छावनी ओवरब्रिज का शिलान्यास 3 मई 2017 को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने किया था। इसे 6 जून लेना 2020 में ही पूर्ण करना था। कोविड महामारी व निर्माण एजेंसी की शिथिलता से निर्धारित समय सीमा के अंदर इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका।

हालाँकि 2024 के 6 मार्च को इसी आरओबी के एक हिस्से ( बेतिया से लौरिया व योगापट्टी) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया दौरे के दौरान किया था।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts