छपरा। छपरा पुलिस को नशा-काराबार के लिए जमा की गयी केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड दवा का जखिरा मिला है।
पूर्ण नशाबंदी के तहत एसपी सारण डॉ. कुमार आशीष ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सोनपुर पुलिस की टीम ने शाहपुर पहलेजा दियारा में केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड नामक नशीले केमिकल के बड़े ज़खीरे को जब्त किया है।
इस कार्रवाई में फॉरेंसिक और NCB की टीमों को भी बुलाया गया है। यह नशीला पदार्थ न केवल सर्जरी के दौरान बेहोशी के लिए उपयोग होता है, बल्कि इसे नशे के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस बड़ी खेप के साथ आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।