spot_img
Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomeBreakingरामगढ़वा में बस व कार की आमने-सामने की टक्कर में ड्राइवर सहित...

रामगढ़वा में बस व कार की आमने-सामने की टक्कर में ड्राइवर सहित दो घायल

-

Motihari Ramgarhwa Today’sBreakingNews by अनिल कुमार।

Road Accident news- रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगिर चौक के सामने एनएच-527डी पर शनिवार की सुबह घने कोहरे में करीब 7 बजे बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस हादसे में कार चालक और कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार रक्सौल से आ रही थी। जबकि ‘सगुन बस’ रक्सौल की तरफ़ जा रही थी। घायलों को रामगढ़वा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह कार रक्सौल से दरभंगा जा रही थी। वहीं, प्रयागराज से रक्सौल होते हुए नेपाल जा रही सगुन बस घने कोहरे के कारण कार से सामने से टकरा गयी। जिससे कार सवार मनीष कुमार व ड्राइवर सौरव कुमार घायल हो गयें।।

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए रामगढ़वा अस्पताल भेजा गया। वहीं, बस और कार को जब्त कर थाने लाया गया।

रामगढ़वा थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि-

घायल मनीष कुमार और कार चालक सौरव कुमार नई दिल्ली के निवासी हैं, जो रक्सौल से दरभंगा जा रहे थे। वहीं, प्रयागराज से रक्सौल होते हुए नेपाल जा रही बस घने कोहरे के कारण कार से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts