पटना: बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने प्री पेड स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटरों में कोई ख़राबी नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में करीब 50 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर मुहैया कराए जा चुके हैं।
चौधरी ने कहा कि यदि स्मार्ट मीटरों में किसी प्रकार की समस्या होती, तो बड़े पैमाने पर विरोध होता। उन्होंने वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके घर पर भी स्मार्ट मीटर लगा है और उनका बिजली बिल अपेक्षाकृत बहुत कम आया है।
ऊर्जा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पूरी पारदर्शिता के साथ चल रही है और 2025 तक सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “पहले ये मीटर क्यों नहीं लगाए गए?”
स्मार्ट मीटर के प्रयोग से उपभोक्ताओं को सटीक और त्वरित बिलिंग की सुविधा मिलेगी, साथ ही बिजली चोरी और अनियमितताओं पर भी लगाम लगेगी।