Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|
रक्सौल में चोरी रोकने के लिए पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शहर और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने देर रात व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। एसडीपीओ मनीष आनंद के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ अभियान संचालित किया।
टीम में शामिल अधिकारी और छापेमारी का क्षेत्र
अभियान में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुलिस अधिकारी रवि कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार और लाल बहादुर को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने रक्सौल नगर क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के कई स्थानों पर भी दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कीं।
सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई–
पुलिस को सूचना मिली थी कि नागा रोड स्थित बाबा मठिया के पास चोरी की अपाची मोटरसाइकिल बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर चंदन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह, निवासी जैतपुर (पलनवा), और प्रभु राय के पुत्र विशाल कुमार, निवासी नगर परिषद क्षेत्र, को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से चोरी की अपाची बाइक बरामद हुई।
पूछताछ में खुला गिरोह का नेटवर्क/
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम सामने आए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुन्ना कुमार (जयमंगलपुर, बेलाही थाना), सोनू सिंह (डंकन रोड, रक्सौल), बबलू कुमार (पनटोका, हरैया), सानू सिंह (बलथर, पश्चिमी चंपारण), रवि कुमार यादव (सौनाहा, पलनवा) और जहीर आलम (सिंहपुर, हरैया) को भी गिरफ्तार किया।
चार मोटरसाइकिल बरामद, जांच जारी–
पुलिस ने अब तक गिरोह के सदस्यों से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। अधिकारियों का कहना है कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और शहर में मोटरसाइकिल चोरी की अधिकांश घटनाओं में इनकी संलिप्तता रही है। मामले में आगे की जांच और अन्य वाहनों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस का बयान–
एसडीपीओ मनीष आनंद ने कहा कि रक्सौल क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों पर लगाम कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम अपराधियों की पहचान और नेटवर्क के विस्तार की दिशा में काम कर रही है।
(फोटो – चोर गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार, चार बाइक बरामद)
Motihari | Raxaul| Multiple Gang Members Arrested Four Stolen Bikes Recovered












