बाबा के वेश में नेपाल से ला रहा था मादक पदार्थ-
मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार देर शाम भादा पुल के पास एक बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने एक तस्कर को 3 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ‘बाबा’ के वेश में नेपाल से मादक पदार्थ लेकर हरसिद्धि की ओर आ रहा है।
गिरफ्तार किए गये अभियुक्त की पहचान ओलहा गाँव निवासी गिरजा शंकर दुबे के पुत्र अरज दास दुबे के रूप में हुई है।
टीम बनाकर घेराबंदी, तस्कर दबोचा गया-
सूचना की पुष्टि होने के बाद, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसआई संतोषी कुमारी और एसआई अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक सशस्त्र बल की टीम को तैनात किया गया। टीम दिन भर विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर नजर बनाए हुए थी। जैसे ही तस्कर शाम को भादा पुल के पास पहुँचा, पुलिस टीम ने तुरंत उसे घेरकर हिरासत में ले लिया।
ओलहा गाँव का निवासी है अभियुक्त-
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान ओलहा गाँव निवासी गिरजा शंकर दुबे के पुत्र अरज दास दुबे के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन किलो गांजा मिला।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार की उपस्थिति में जब्त किये गये मादक पदार्थ को मौके पर ही सील कर दिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
सप्लाइ नेटवर्क की हो रही है जाँच-
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस गांजा सप्लाइ नेटवर्क के पूरे संबंध और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटायी जा सके।
Motihari| Drug Smuggler Arrested with 3 KG Ganja, Posing as saint from Nepal.












