SHABD,सारण, December 3,
छपरा में मांझी थाना पुलिस और शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ में अजय राय घायल, सुकेश कुमार राय गिरफ्तार। 700 लीटर शराब और हथियार बरामद।
03 दिसंबर, छपरा (सारण , बिहार) :
लगातार दूसरी मुठभेड़ में छपरा पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। बीती देर रात मांझी थाना पुलिस और शराब माफियाओं के बीच नदी तट पर हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की पहचान हो गयी है।
अभियुक्तों में छपरा नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मोहल्ला निवासी अजय राय और सुकेश कुमार राय शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान अजय राय के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी, जबकि सुकेश कुमार राय मौके पर ही सरेंडर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, प्राप्त सूचना पर रामघाट नदी तट पर छापेमारी के लिए टीम पहुंची थी। पुलिस को देखते ही शराब माफियाओं ने नाव से फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। मांझी और रिविलगंज के बीच के घाट पर उन्होंने नाव छोड़कर पैदल भागने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अजय राय घायल हो गया। बाद में सुकेश कुमार राय ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया।
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अजय को सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ उसे कैदी वार्ड में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने शराब से भरी एक नाव, दो लोकलमेड कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए। कुल 700 लीटर शराब भी जब्त की गयी।
बाइट – कुमार आशीष , एसएसपी , सारण
Caption :
छपरा में मांझी थाना पुलिस और शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ में अजय राय घायल, सुकेश कुमार राय गिरफ्तार। 700 लीटर शराब और हथियार बरामद।
Chapra Encounter: Police’s ‘Operation Langda’ Continues, Second Encounter in a Week












