Bettiah | PRD, पश्चिमी चम्पारण|
कला और संस्कृति का संगम: युवाओं को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का मंच-
पश्चिमी चम्पारण जिला प्रशासन, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वावधान में 5 दिसंबर 2025 को ‘जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025’ का आयोजन करने जा रहा है। यह उत्सव जिले के युवाओं के लिए अपनी कला, संस्कृति और रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
गांधी सभागार, बड़ा रमना में सुबह 10 बजे होगा शुभारंभ-
यह भव्य कार्यक्रम बेतिया शहर में स्थित बड़ा रमना के गांधी सभागार में आयोजित किया जाएगा। उत्सव का प्रारंभ सुबह 10:00 बजे से होगा। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य जिले की नव-उभरती हुई और छिपी हुई कला प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें पहचान दिलाना है।
विभिन्न विधाओं में होंगी प्रतियोगिताएँ-
वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, श्रीमती नगमा तबस्सुम ने बताया कि 5 दिसंबर का यह उत्सव कला, संस्कृति और युवा शक्ति के मिलन का एक विशेष केंद्र बनेगा। युवा उत्सव में समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, कहानी लेखन, कविता पाठ, चित्रकला, और वक्तृता (भाषण) जैसी विभिन्न कलात्मक विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।
प्रतिभागियों के लिए आवश्यक निर्देश-
आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपने वाद्य यंत्र, वेशभूषा (पोशाक), और मंच सामग्री स्वयं साथ लानी होगी। हालांकि, मंच, प्रकाश (लाइटिंग), और ध्वनि (साउंड) की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपनी प्रतियोगिता से एक घंटा पहले प्रेक्षागृह प्रभारी को रिपोर्ट करें और अपनी प्रस्तुति उपलब्ध मंचीय व्यवस्था के अनुसार ही दें।
विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल-
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
उत्सव की तैयारियाँ अंतिम चरण में-
श्रीमती तबस्सुम ने यह भी बताया कि जिला पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशों के आलोक में इस युवा उत्सव की सभी तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं, जिसकी मॉनिटरिंग वे स्वयं कर रही हैं। यह उत्सव कला एवं संस्कृति का एक भव्य और सफल संगम बनेगा।
Bettiah | Grand ‘District Level Youth Festival-2025’ on December 5 in West Champaran.












