Motihari | तुरकौलिया (संवाद सहयोगी)|
पूर्वी चम्पारण के तुरकैलिया थाना की वेलवाराय पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा की गयी कथित पिटाई से कक्षा आठवीं की छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।
घायल छात्रा साजदा प्रवीण, जो कि वेलवाराय पंचायत के पंस सदस्य ईद मोहम्मद की पुत्री है, को तुरकौलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी रेफर किया गया।
शिक्षक पर छात्रा के परिजन ने लगाया आरोप–
घटना को लेकर छात्रा के पिता एवं पंचायत समिति सदस्य ईद मोहम्मद ने बीडीओ और थाना में आवेदन देकर विद्यालय के शिक्षक उमेश सिंह को आरोपित किया है। आवेदन में कहा गया है कि शिक्षक ने जानबूझकर उनकी बेटी की पिटाई की जिससे उसका बायां अंगूठा टूट गया।
बीडीओ ने दी जांच के निर्देश–
बीडीओ संतोष राज ने मामले का संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव गौरव प्रधान को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जांच के दौरान पंचायत सचिव ने न सिर्फ आरोपित शिक्षक और पीड़ित छात्रा से पूछताछ की बल्कि कक्षा में उपस्थित अन्य विद्यार्थियों से भी बातचीत की। घटना से संबंधित वीडियो फुटेज भी लिया गया है।
होमवर्क पूरा न करने पर हुई पिटाई–
पंचायत सचिव के अनुसार, छात्रा ने होमवर्क पूरा नहीं किया था, जिसके कारण शिक्षक ने छड़ी से साजदा प्रवीण समेत कुछ अन्य बच्चों के हाथ पर प्रहार किया। इससे साजदा घायल हो गयी और उसके हाथ में गंभीर चोट आयी।
शिक्षक ने कहा—बच्चों को प्रेरित करने के लिए हल्की पिटाई की–
इस संबंध में आरोपी शिक्षक उमेश सिंह ने बताया कि उसने बच्चों से प्रश्न पूछे थे, परंतु वे उत्तर नहीं दे पाए। उनका कहना था कि बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से हल्की छड़ी से मारा गया ताकि वे ध्यानपूर्वक पढ़ाई करें। शिक्षक ने यह भी कहा कि उनकी नीयत गलत नहीं थी, बल्कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के हित में यह कदम उठाया गया।
Motihari Turkauliya Eighth-grade female student injured due to beating by teacher












