spot_img
Monday, January 12, 2026
Homeबिहारमोतिहारीगेहूं बीज वितरण में धांधली को लेकर किसानों का हंगामा, पुलिस ने...

गेहूं बीज वितरण में धांधली को लेकर किसानों का हंगामा, पुलिस ने कराया मामला शांत

-

Motihari |रक्सौल|अनिल कुमार|

हंगामे की वजह और किसानों की शिकायत

रक्सौल प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कृषि कार्यालय में सोमवार को गेहूं के बीज वितरण में अनियमितता को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। पुरंदरा पंचायत के खड़क सिंह, परसौना तपसी गांव के सदानंद गिरि, भरत साह, नवलकिशोर गिरि, करीमन साह समेत सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि वे पिछले तीन से चार दिनों से लगातार कृषि कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक गेहूं का बीज नहीं मिल पाया है।

कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप

आक्रोशित किसानों ने यह आरोप लगाया कि बार-बार कार्यालय आने पर भी कर्मचारी उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं और बीज वितरण के कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है। किसानों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गेहूं की बुवाई का उचित समय अब निकलता जा रहा है, और यदि उन्हें समय पर बीज नहीं मिला, तो इस कारण उनकी खेती बुरी तरह प्रभावित होगी।

अधिकारियों ने दिया आश्वासन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

किसानों का गुस्सा और नाराजगी बढ़ते देख, कृषि कार्यालय परिसर में तनाव की स्थिति बन गई। इसके बाद कई अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने किसानों को जल्द से जल्द बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। किसानों के घंटों चले विरोध-प्रदर्शन को अंततः पुलिस ने शांत कराया।

Motihari | Raxaul | Farmers Protest Over Irregularities in Wheat Seed Distribution, Police Calms Down the Situation.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts