डोंगा पूजा के साथ शुरू हुआ पेराई कार्य, किसानों में दिखी उत्साह की लहर-
मोतिहारी, 21 नवम्बर। एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड की सुगौली इकाई में शुक्रवार को डोंगा पूजा के साथ पेराई सत्र 2025–26 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर, सुश्री स्वेता भारती की गरिमामयी उपस्थिति में डोंगा में गन्ना डालकर औपचारिक रूप से पेराई प्रक्रिया का उद्घाटन किया गया।
अधिकारियों और किसानों की रही व्यापक उपस्थिति-
इस अवसर पर सहायक निदेशक (ईख विकास), मोतिहारी सहित बिहार सरकार के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। एचबीएल प्रबंधन की ओर से मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अमर कुमार, महाप्रबंधक श्री रमेश चंद्र शुक्ला, गन्ना प्रबंधक श्री संजीव कुमार, अजय तिवारी, मुख्य अभियंता श्री हरिओम द्विवेदी, गन्ना अधिकारी अमित सिंह, संतोष तिवारी, रणजीत सिंह और अजय शर्मा समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इकाई क्षेत्र के सैकड़ों किसान भी इस शुभ अवसर के साक्षी बने।

समय पर भुगतान का भरोसा, किसानों में उमंग-
पेराई सत्र शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में उत्साह और संतोष का माहौल देखा गया। गन्ना प्रबंधन द्वारा किसानों को समय पर गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान का आश्वासन दिया गया, जिससे खेतीहर समुदाय में विश्वास और प्रसन्नता की भावना झलकी।
Motihari Inauguration of the 2025-26 crushing season at HPCL Biofuels Limited, Sugauli, was held with Vedic mantras
Motihari Industrial news, Inauguration of the 2025-26 crushing season, HPCL Biofuels Limited, Sugauli, was held with Vedic mantras,












