सुबह मिली हत्या की सूचना–
शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 की सुबह दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गाँव में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही दरपा थाना पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जांच टीम पहुँची–
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल स्वयं मौके पर पहुँचे। उनके साथ दरपा थाना पुलिस के जवानों ने स्थल का मुआयना किया। जांच में सहयोग के लिए DIU टीम, FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया।
DSP मनीष आनंद ने कहा-
“मृतक कामेश्वर सहनी का पूर्व में कुछ आपराधिक इतिहास रहा है। आपसी रंजिश भी हत्या का कारण हो सकता है।”
मृतक की पहचान और शव परीक्षण की प्रक्रिया–
मृत व्यक्ति की पहचान तिनकोनी गाँव निवासी कामेश्वर सहनी के रूप में हुई। शव को पुलिस ने आवश्यक पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है।
कांड दर्ज, छापेमारी जारी–
पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले के त्वरित उकेंद्रण के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।
पूर्व में रहा है मृतक का आपराधिक इतिहास–
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक कामेश्वर सहनी का पहले भी कई अपराध संबंधी मामलों में नाम रहा है। इसीलिए घटना की जांच में आपसी रंजिश के बिंदु पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सामान्य–
प्रशासन ने बताया कि तिनकोनी गाँव और आसपास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। मोतिहारी पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि वे नागरिकों की सेवा और सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं।
Motihari VIP Leader Murder by Shooting in Motihari’s Trikoni under Darpa PS












