रक्सौल। अनिल कुमार।
रक्सौल शहर के वार्ड संख्या 1 में स्थित शिव–हनुमान मंदिर के पास रहने वाले समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा और संजू मिश्रा की प्रतिभाशाली पुत्री निशा कुमारी मिश्रा ने बीडीएस की डिग्री प्राप्त कर परिवार और पूरे शहर का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। उनकी उपलब्धि की खबर फैलते ही परिवारजन, इष्ट–मित्र और शुभचिंतक उन्हें बधाई देने पहुंचने लगे।
बचपन से मेधावी रही हैं निशा-
निशा शुरू से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट रही हैं। उन्होंने दसवीं तक की शिक्षा रक्सौल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डंकन एकेडमी से पूरी की। इसके बाद उन्होंने +2 की पढ़ाई चेन्नई में की और मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा स्थित एलेन इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया, जहाँ सभी इंटरनल परीक्षाएँ उन्होंने डिस्टिंक्शन के साथ पास कीं।
मध्यप्रदेश में बीडीएस की पढ़ाई में प्रथम स्थान-
निशा ने आगे की पढ़ाई मध्यप्रदेश के मानसरोवर डेंटल कॉलेज से की। यहाँ भी उन्होंने सभी सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर बीडीएस की डिग्री हासिल की। इसी महीने की 13 तारीख को आयोजित दीक्षांत समारोह में मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने उन्हें मानद बीडीएस डिग्री प्रदान की।
माता–पिता और गुरुओं को दिया सफलता का श्रेय-
अपनी इस सफलता का श्रेय निशा ने अपने पिता ओमप्रकाश मिश्रा, माता संजू मिश्रा और गुरुओं को दिया है।
उनके पिता ओमप्रकाश मिश्रा ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि निशा ने कठिन मेडिकल परीक्षा को अच्छे अंकों से पास कर डॉक्टर बनकर पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।
बधाई देने वालों का तांता-
निशा की इस उपलब्धि पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, सेवानिवृत्त माल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, भारत विकास परिषद रक्सौल शाखा के रजनीश प्रियदर्शी, पारस मणि मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, पुरूषोत्तम मिश्रा, लोकेश मिश्रा, योगिता कुमारी मिश्रा, बच्चा मिश्रा, रक्सौल स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार, वार्ड 1 के वार्ड पार्षद ओम कुमार साह, नीतेश ठाकुर, रीतेश ठाकुर, प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फोटो – रक्सौल की बेटी निशा ने बीडीएस की डिग्री हासिल कर शहर का मान बढ़ाया
Motihari Raxaul Nisha has enhanced the city’s prestige earning a BDS degree












