SHABD,New Delhi, November 15,
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है।
नवंबर 15, नई दिल्ली:
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है, लेकिन आगे की रणनीति के लिए साथी दलों के साथ बैठक होगी और भविष्य की सरकार की रूपरेखा को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
LJP रामविलास सांसद राजेश वर्मा ने कहा, “यह पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है और विपरीत परिस्थिति को अनुकूल परिस्थिति में तबदील कर देना, यही चिराग पासवान की पहचान है।”
सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि हम यहां अपने नेता का अभिनंदन करेंगे और आने वाले समय में पार्टी को कैसे मज़बूत किया जाए, इस पर रणनीति बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस जीत में कोई संदेश नहीं था, लेकिन एक स्पष्ट संदेश गया है कि जैसे बिहार की जनता ने 20 साल पहले गुंडाराज व जंगलराज को नकारा था, वैसे ही 20 साल बाद भी गुंडाराज व जंगलराज को नकारा है और विकास को चुना है। अगर किसी ने महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ी है, तो वो NDA सरकार है।
फोटो- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी (फाइल फोटो)
New Delhi| The LJP Bihar state president, Raju Tiwari, said- The decision on government formation will be taken soon,












