रक्सौल से अनिल कुमार।
छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए बुधवार को नेपाल के पर्सा जिले के जिलाधिकारी गणेश अर्याल से सरिसवा नदी के पानी को साफ करने की अपील की गई। रक्सौल नगर परिषद की उपसभापति पुष्पा देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर यह आग्रह किया।
सरिसवा नदी की स्थिति-
नेपाल के इंडस्ट्रियल क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली सरिसवा नदी का पानी रक्सौल में गंदा हो जाता है, जिससे पर्यावरण और स्वच्छता की समस्या उत्पन्न होती है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय स्तर पर अक्सर आंदोलन भी होते रहते हैं।
प्रतिनिधिमंडल का ज्ञापन-
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पार्षद रंजीत श्रीवास्तव, जितेन्द्र दत्ता, रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राकेश कुशवाहा समेत अन्य सदस्य शामिल थे। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी के समाधान का आग्रह किया गया। जिलाधिकारी अर्याल ने आश्वासन दिया कि बुधवार शाम तक सरिसवा नदी का पानी साफ कर दिया जाएगा।
अन्य संस्थाओं से समर्थन-
उपसभापति पुष्पा देवी ने बताया कि नदी की गंदगी को लेकर नेपाल प्रशासन के साथ-साथ भारतीय महावाणिज्यदूतावास और वीरगंज महानगरपालिका को भी ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर अनुज दास, कमलेश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।