रक्सौल।अनिल कुमार।
गुरुवार को 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रक्सौल के समवाय मुख्यालय सेनुवरिया में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों की 15 महिलाओं और युवतियों के लिए 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम एसएसबी के “वाइब्रेंट विलेज – सेनुवरिया” में आयोजित किया गया।
कमांडेंट संजय पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन–
कार्यक्रम का उद्घाटन 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल के कमांडेंट संजय पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में रहने वाली महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

महिलाओं को मिलेगा आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण–
कमांडेंट पांडेय ने कहा कि इस सिलाई प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से महिलाएं घरेलू स्तर पर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकेंगी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगी।
उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे अनुशासन और लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।
ग्राम प्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही उपस्थिति–
इस मौके पर उप कमांडेंट खेम राज, सहायक कमांडेंट उत्तम कुमार घोष, मुखिया प्रतिनिधि तवरेज आलम, पैक्स प्रतिनिधि राजा सिंह, स्थानीय निवासी डॉ. कनिष्क कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति, एसएसबी अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने एसएसबी की पहल की सराहना की–
मौके पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस तरह की पहल से सीमावर्ती ग्रामीण अंचलों की महिलाएं स्वरोजगार के अवसर पा सकेंगी और अपने परिवार की मदद कर सकेंगी।
लोगों ने एसएसबी की जनसेवा और समाज उत्थान की भावना की सराहना की।
सीमा सुरक्षा के साथ सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम–
कमांडेंट संजय पांडेय ने कहा कि एसएसबी केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

फोटो, वीडियो: सेनुवरिया में एसएसबी ने सीमावर्ती महिलाओं हेतु 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ
Motihari | Raxaul | 47th SSB inaugurated a 30-day sewing training camp for border area women in Senuwaria.


 
                                    









