Bettiah | हृदयानंद सिंह यादव|
बेतिया : शनिवार को 08-बेतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रोहित कुमार सीकरिया व नरकटियागंज विधान सभा से ट्रांसजेंडर माया ने पर्चा दाखिल किया।
पश्चिम चम्पारण जिले के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में समाज की हाशिए पर रही आवाज़ों को बुलंद करने वाली ट्रांसजेंडर समाजसेवी माया रानी किन्नर ने शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। वह अपने समर्थकों के साथ उत्साहपूर्वक एसडीएम कार्यालय पहुंचीं।
नामांकन के दौरान दिखा भारी जनसमर्थन
नामांकन प्रक्रिया के दौरान कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और समुदाय के सदस्य मौजूद रहे। माया रानी के समर्थन में लोगों ने नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, जिससे प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सकी।
गरीबी, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई
मीडिया से बातचीत में माया रानी ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं, बल्कि गरीबी, भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि नरकटियागंज की जनता अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है—यहां स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसे क्षेत्रों की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
जनता को बेहतर सेवाओं का दिलाएंगी अधिकार
माया रानी ने वादा किया कि अगर जनता ने विश्वास जताया, तो वह क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ वातावरण और जनकल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देंगी। उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को समान अधिकार और सम्मान दिलाना है।
राजनीतिक माहौल में आया नया मोड़
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि माया रानी के चुनाव मैदान में उतरने से नरकटियागंज का मुकाबला इस बार सामाजिक दृष्टि से अधिक रोचक और सार्थक बन गया है।
दिनांक : 18 अक्टूबर 2025
निर्वाचन क्षेत्र : 08-बेतिया विधानसभा
अभ्यर्थी का नाम : रोहित कुमार सीकरिया (निर्दलीय)
नरकटियागंज से : माया रानी किन्नर (निर्दलीय)
Bettiah | Independent candidate Rohit Kumar Sikaria from the Bettiah Assembly constituency and transgender Maya Rani from the Narkatiaganj Assembly constituency filed their nomination papers.












