SHABD,नालंदा, October 17,
नालंदा के सुढ़ी गांव में इस्लामपुर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। 5 लोकलमेड कट्टे व हथियार बनाने के उपकरण जब्त, रमण विश्वकर्मा नामक अभियुक्त गिरफ्तार।
17 अक्टूबर, इस्लामपुर (नालंदा, बिहार) :
नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीती रात सुढ़ी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच लोकलमेड कट्टे और हथियार बनाने के उपकरणों की बड़ी खेप ज़ब्त की है।
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई-
इस संबंध में हिलसा के पुलिस उपाधीक्षक कुमार ऋषि राज ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुढ़ी गांव के एक घर में अवैध रूप से हथियार बनाए जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने रमण विश्वकर्मा, पिता—अर्जुन विश्वकर्मा, के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 देशी कट्टे के अलावा, शस्त्र निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण एवं सामग्री बरामद किये हैं।
एक अभियुक्त गिरफ्तार–
कार्रवाई के दौरान रमण विश्वकर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस अवैध गन फैक्ट्री से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
पुलिस का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए यह फैक्ट्री सक्रिय की गई थी, जिसे समय रहते नष्ट कर दिया गया।
बाइट -पुलिस उपाधीक्षक, कुमार ऋषि राज
Caption :
नालंदा के सुढ़ी गांव में इस्लामपुर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। 5 देशी कट्टे व हथियार बनाने के उपकरण बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार।
Nalanda | Islampur Police busted a mini gun factory, one arrested
Nalanda, Islampur Police, busted a mini gun factory, one arrested,