Motihari | Raxaul| अनिल कुमार|
नगर परिषद क्षेत्र स्थित मयूर गली में शुक्रवार को शगुन साड़ी शोरूम का शानदार शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और शोरूम में ग्राहकों की खासी भीड़ देखी गयी। उद्घाटन के मौके पर शो रूम के मालिक ने कहा- बाजार से 10-15 प्रतिशत सस्ते मिलेंगे उत्तम क्वालिटी के कपड़े
उत्तम परिधानों की विस्तृत शृंखला उपलब्ध-
शोरूम के निदेशक रामाशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि यहां ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की साड़ियां, लहंगे, लेडीज़ सूट और जेंट्स सूट समेत आकर्षक परिधानों का बड़ा कलेक्शन उचित दामों पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्राहक सुविधा को ध्यान में रखते हुए शोरूम को पूर्णतः वातानुकूलित बनाया गया है और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गयी है।
नामी कंपनियों के कपड़े बाजार से सस्ते-
इस अवसर पर चंदेश्वर प्रसाद और प्रिंस कुमार ने बताया कि शगुन साड़ी शोरूम में मशहूर कंपनियों के कपड़े साधारण बाजार से सस्ते दाम पर व बेहतर डिज़ाइन में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसका मकसद हर वर्ग के ग्राहकों को उनकी पसंद का परिधान आसानी से उपलब्ध कराना है।
गिफ्ट ऑफर से बढ़ी ग्राहकों की उत्सुकता-
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शोरूम प्रबंधन ने विशेष ऑफर रखा है। पांच हजार रुपये से अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को उपहार दिया जाएगा। इस वजह से लोगों में खरीदारी के प्रति अतिरिक्त जोश देखने को मिल रहा है।
बाजार में उत्साह का माहौल-
शोरूम के भव्य शुभारंभ से रक्सौल के स्थानीय बाजार में उत्साह का माहौल बन गया है। लोगों ने इसे शहर के लिए एक नई सौगात बताते हुए खुशी जाहिर की।
Motihari Raxaul Grand opening of Shagun Saree Showroom, excitement visible among customers.