spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, रेलवे तार चोरी गिरोह का भंडाफोड़,...

रक्सौल में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, रेलवे तार चोरी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

-

Motihari |Raxaul|अनिल कुमार|


विशेष अभियान में तीन चोर गिरफ्तार-


आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी और सीआईबी इंस्पेक्टर के.के. पासवान के नेतृत्व में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गयी। संयुक्त टीम ने रक्सौल यार्ड में छापेमारी कर रेलवे कोच के नीचे से कॉपर तार चोरी करते हुए तीन शातिर चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

कबाड़ी के ठिकाने से बरामद हुआ भारी कॉपर तार-

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने आदापुर श्याम बाजार स्थित एक कबाड़ी दुकान पर छापा मारा। वहां से भारी मात्रा में रेलवे का कॉपर तार जब्त किया गया। इस दौरान कबाड़ी कारोबार से जुड़े भगवान प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि रिसीवर गणेश साह फरार होने में सफल रहा।


अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी-

गिरफ्तार चोरों की पहचान इस प्रकार हुई–

  • रोहित कुमार (पिता- राजेश कुमार दास), निवासी रूनिया टोला, वार्ड नं. 10
  • सत्यम कुमार (पिता- जितेंद्र शाह), निवासी आदापुर
  • समीर अंसारी (पिता- अशरफ अंसारी), निवासी आदापुर

इनके अलावा चौथा आरोपी अमन अंसारी (पिता- इब्राहिम अंसारी) अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।


न्यायालय में पेश और आगे की कार्रवाई-

गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद रेलवे न्यायालय बेतिया में पेश किया गया। फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।


गिरोह के सदस्यों की खोज-

आरपीएफ सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई संगठित रेलवे तार चोरी गिरोह के लिए बड़ा झटका साबित हुई है। लगातार हो रही छापेमारी से गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है और जल्द और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।


Motihari |Raxaul | Big Action by RPF, Railway Wire Theft Gang Busted, Three’s arrested

Sources

Motihari Raxaul three arrested RPF Railway Wire Theft Gang Busted

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts