Motihari|September, 14|
इस्ट चंपारण लायंस क्लब तथा लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक सेंटर, बेलबनवा का संयुक्त तत्वावधान
लायंस क्लब ने किया आयोजन
इस्ट चंपारण लायंस क्लब तथा लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक सेंटर, बेलबनवा के संयुक्त तत्वावधान में आज दूसरे रविवार को निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में बेलबनवा गांधी कॉम्प्लेक्स परिसर में कुल 47 लोगों की जांच की गयी।
अध्यक्ष ने सेवा को बताया धर्म–
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा –
“सेवा ही सच्चा धर्म है और सेवा के माध्यम से ही समाज में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए क्लब के सदस्य प्रत्येक रविवार को निशुल्क शिविर आयोजित करते हैं।”
सचिव ने दी स्वास्थ्य संबंधी सलाह–
क्लब सचिव डॉ. सच्चिदानंद पटेल ने मरीजों को शुगर नियंत्रित रखने की सलाह देते हुए कहा कि नियमित व्यायाम करना जरूरी है। इसके साथ ही खान-पान पर नियंत्रण और संतुलित जीवनशैली बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने की भी आवश्यकता है।
सदस्यों की रही सक्रिय भागीदारी–
कार्यक्रम में सह सचिव मनीष झा, इंजीनियर सुधांशु सिन्हा, संजीव कुमार, पंकज कुमार, सुनील सिन्हा, डॉ. अभिनव दीपांकर समेत अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
पीआरओ ने दी जानकारी–
कार्यक्रम की जानकारी क्लब पीआरओ सुजीत कुमार सिंह ने दी और सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।
Motihari East Champaran Lions Club, in collaboration with Life Support Diagnostic Centre, Belbanwa, organized a free diabetes check-up camp today on the second Sunday of the month. A total of 47 people underwent tests at Belbanwa Gandhi Complex.
Motihari East Champaran Lions Club, Belbanwa, organized a free diabetes check-up camp today on the second Sunday of the month. A total of 47 people underwent tests at Belbanwa Gandhi Complex.
Motihari East Champaran Lions Club, organized, free diabetes check-up, camp, Belbanwa Gandhi Complex, collaboration with, Life Support Diagnostic Centre,