मोतिहारी। आदापुर से शिवशंकर गिरि।
दरपा थाना क्षेत्र के यूएमएस बीएमसी पीपरा उर्दू में खेल की घंटी के दौरान बच्चों के बीच भव्य रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
धनतेरस, यमपूजा, लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा और भैया दूज तक चलने वाले पांच दिवसीय उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को यह प्रतियोगिता आयोजित। जिसकी शुरुआत बिहार गीत से हुई। शिक्षक चन्दन कुमार ने मेंटर की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को गुलाब, कमल, गेंदा, चमेली और चंपा के पांच समूहों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक समूह को पूर्व निर्धारित थीम पर रंगोली बनाने का कार्य सौंपा गया। बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर दीपावली की परस्पर बधाइयां दी। प्रतिभागियों को दीपोत्सव के बाद विद्यालय के फिर से संचालित होने पर पुरस्कृत किया जाएगा।
बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक शिव शंकर गिरि ने कहा कि रंगोली बनाने का लाभ यह है कि इसे बनाते समय प्रतिभागी सकारात्मकता महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि रंगोली बनाते समय अंगुली और अंगूठे के मिलकर ज्ञानमुद्रा बनाने से मस्तिष्क ऊर्जावान और सक्रिय होता है, जो बौद्धिक विकास में सहायक होता है।
इस अवसर पर शिक्षक मरगुब आलम, मो. ईजहार हुसैन, मो. परवेज आलम, मो. मुतंजीर आलम, सद्दाम हुसैन के साथ सानिया अंजुम, शबाना खातून, रेशमी खातून, मुस्कान खातून, सादिया खातून, आरुषि खातून, साल्या खातून, नासरीन खातून, रेशमा खातून, नूरसाबा खातून, नसीमा खातून, प्रियांशु कुमारी, निक्की कुमारी और विपाशा कुमारी सहित दर्जनों प्रतिभागी मौजूद रहे।
Middle School Peepra Urdu Rangoli Competition Begins with Bihar Song