Motihari | Raxaul| अनिल कुमार |
मेंटेनेंस कार्य के चलते शनिवार को होगा बिजली कटौती–
शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती विद्युत विभाग द्वारा पावर सब-स्टेशन में किए जाने वाले आवश्यक रखरखाव कार्य की वजह से होगी।
उपभोक्ताओं से अपील – समय से निपटा लें जरूरी कार्य–
विद्युत कनीय अभियंता (एसडीओ) सुनील रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितंबर (शनिवार) को चार घंटे तक विभिन्न फीडरों में चरणबद्ध तरीके से बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि बिजली कटौती के दौरान असुविधा न हो।
किन-किन क्षेत्रों में रहेगा असर-
- सुबह 7 बजे से 8 बजे तक टाउन-1, टाउन-2 और इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
- सुबह 8 बजे से 11 बजे तक शीतलपुर और टाउन-3 फीडर से आपूर्ति ठप रहेगी।
उद्देश्य – निर्बाध और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना–
एसडीओ ने बताया कि यह रखरखाव कार्य बिजली व्यवस्था की स्थिरता और सुरक्षा के लिए जरूरी है। समय-समय पर होने वाला यह मेंटेनेंस भविष्य में संभावित तकनीकी खराबियों को रोकने में मदद करेगा।
उपभोक्ताओं से मिला विभाग का संदेश–
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा है कि कार्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को अतिरिक्त दिक्कत न हो।
उपभोक्ताओं के लिए सावधानी–
मेंटेनेंस कार्य के दौरान कुछ समय तक वोल्टेज में उतार-चढ़ाव या अनियमित आपूर्ति भी हो सकती है। विभाग ने सुझाव दिया है कि उपभोक्ता अपने आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षित रखें।
Motihari | Raxaul|Power Supply to Remain Disrupted in Raxaul for Four Hours on Saturday Morning
Motihari Raxaul Power Supply to Remain Disrupted on Saturday