लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’, आज पटना में समाप्त हो गई।
यात्रा, पटना के गांधी मैदान से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा पर पहुंची, जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस, राजद सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना करने का आरोप लगाया।
01 सितंबर, पटना:
बिहार के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए ‘वोटर अधिकार यात्रा’, आज पटना में समाप्त हो गई। अंतिम दिन, पटना के गांधी मैदान से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा पर यात्रा पहुंची, जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा, “एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम आने वाला है। पूरे देश में हम वोट चोरी का पर्दाफाश करेंगे।”
उन्होंने एनडीए गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा, “महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर वोट चोरी की गई।”
इधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने नीतीश सरकार पर उनकी योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाते हुए जनता से पूछा कि क्या वे ‘ओरिजिनल’ मुख्यमंत्री चाहते हैं या ‘डुप्लीकेट’।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केन्द्र सरकार पर संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना करने का आरोप लगाया।
इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, एनसीपी की सुप्रिया सुले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान सहित इंडिया गठबंधन के कई अन्य नेता मौजूद थे।
Patna | Voting Rights Yatra concludes in Patna, leaders address a meeting at Dakbungla Chowk. SHABD,Patna, September 1,