रक्सौल। अनिल कुमार।
हरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी छापेमारी की और भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो नेपाल से गांजा की खेप ला कर स्थानीय स्तर पर उसका भंडारण करता था और आगे सप्लाइ की फ़िराक़ में था।
गांव में मिली सूचना, स्पेशल टीम गठित-
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भालुवाहा गांव में एक तस्कर अपने घर में गांजा छिपाकर रखे हुए है। सूचना की पुष्टि के बाद तुरंत एक विशेष टीम बनाई गई और छापेमारी की गई। पुलिस ने भालुवाहा गांव निवासी पप्पू कुमार के घर पर धावा बोला, जहां से 42 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्कर और उसका नेटवर्क-
तस्कर की पहचान भालुवाहा गांव निवासी सोनेलाल यादव के पुत्र पप्पू कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई वर्षों से इस धंधे में सक्रिय है। वह नेपाल से गांजा लाकर स्थानीय नेटवर्क के जरिये आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था।
गांजा की कीमत और कानूनी कार्रवाई-
थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने जानकारी दी-
” ज़ब्त गांजा की कीमत लाखों रुपये हैं। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।”
स्थानीयों की प्रतिक्रिया व पुलिस का संदेश-
इलाके के लोगों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में सभी अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
Motihari | Raxaul | Major Operation by Haraiya Police: Smuggler Arrested with 42 Kg of Cannabis .