SHABD,AIR HQ, December 3,
लगभग सभी 20.58 करोड़ राशन कार्ड डिजिटल कर दिए गए हैं-
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा को बताया कि लगभग सभी 20.58 करोड़ राशन कार्ड डिजिटल कर दिए गए हैं, और PMGKAY के तहत मुफ़्त राशन 2029 तक बढ़ा दिया गया है।
New Delhi, December 3,
केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि देश भर में शत-प्रतिशत राशन कार्ड अब डिजिटल हो चुके हैं। आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में प्रल्हाद जोशी ने कहा कि लगभग सभी 20 करोड़ 58 लाख घरेलू राशन कार्ड डिजिटल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है और यह योजना 2029 तक जारी रहेगी। प्रल्हाद जोशी ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र परिवारों को हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज मिलता है।
New Delhi | 100% of the 20.58 crore ration cards across the country are now digital: Union Minister Pralhad Joshi
Photo- SHABD,AIR HQ, December 3,












