Motihari | अनिल कुमार|
मौत का पुल: अंधेरे में हादसा, बेतिया के युवक की गयी जान-
बीती रात रक्सौल के कोइरिया टोला अंबेडकर चौक स्थित नहर पर निर्माणाधीन हाइ लेवल ब्रिज के Construction कंपनी की गैरजिम्मेवारी से एक दर्दनाक हादसा हो गया। बेतिया निवासी युवक की नहर में गिरकर मौत हो गयी। दूसरा गंभीर रूर से घायल हो गया।
जबकि पुलिस सब इंस्पेक्टर की कर्तव्यनिष्ठा ने दूसरे घायल युवक की जान बचायी। सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने स्वयं नहर में छलांग लगाकर घायल दूसरे युवक को बाहर निकाला।
पुल निर्माण कंपनी ने किसी तरह का अवरोध (पर्याप्त बैरिकेडिंग) या संकेत नहीं लगाया-
स्थानीय लोगों के अनुसार पुल निर्माण कंपनी ने किसी तरह का अवरोध (पर्याप्त बैरिकेडिंग) या संकेत(साइन ) नहीं लगाया था, जिससे अंधेरे में यह पता चले कि इधर से रास्ता बंद है। जिसका नतीजा यह हुआ कि रात के अंधेरे में बाइक सवार बेतिया निवासी दोनों युवकों को कुछ पता नहीं चला और नहर में जा गिरे। दोनों इस पुल निर्माण से अनभिज्ञ थें।
बेतिया निवासी युवकों को पुल निर्माण की नहीं थी जानकारी-
बेतिया निवासी दानिश जावेद और अमन कुमार बाइक से रक्सौल की ओर आ रहे थे। रात करीब एक बजे, पुल निर्माण की जानकारी न होने और इलाके में घना अंधेरा होने के कारण उनकी बाइक अचानक नहर में जा गिरी। इस हादसे में चालक दानिश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि अमन की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
अज्ञात पुल निर्माण, सतर्कता का अभाव-
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों को पुल के निर्माणाधीन होने की जानकारी नहीं थी। जैसे ही वे शहर में प्रवेश करने के लिए बाइक मोड़ रहे थे, बाइक सीधे नहर में जा गिरी। सिर पर गंभीर चोट के कारण दानिश की मौके पर ही मौत हो गयी।
घायल की चीख- पुकार से मदद को पहुँचे लोग-
घायल अमन नहर में तड़पते रहे, जिनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग और पुलिस मदद के लिए पहुंचे।
रक्सौल पुलिस और स्थानीय युवाओं की तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल के थानाध्यक्ष विजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
वर्दी उतार सब इंस्पेक्टर ने लगायी नहर में छलांग-
डायल-112 टीम के सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार ने वर्दी उतारकर खुद नहर में छलांग लगाकर बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय स्वच्छ रक्सौल टीम के रंजीत सिंह समेत कई युवक भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुए। दोनों को एसआरपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दानिश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमन की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जिम्मेदार कौन? लोगों में आक्रोश-
स्थानीय नागरिकों ने इस दुर्घटना के लिए पुल निर्माण एजेंसी और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने इसे ‘नर बलि’ बताते हुए प्रशासन, एजेंसी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि न कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई, न ही पर्याप्त बैरिकेडिंग की गई, जिससे हादसा हुआ।
पुल का निर्माण कार्य और क्षेत्रीय असंतोष-
अप्रैल 2025 से करीब 4.98 करोड़ की लागत से काठमांडू-दिल्ली रोड पर इस पुल का निर्माण चल रहा है। पहले डायवर्शन बनाया गया था, लेकिन सिंचाई के दौरान वह बह गया। इसके बाद लगातार विरोध, आंदोलन और पुतला दहन होते रहे, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य अधूरा है। लापरवाही के चलते एक निर्दोष की मौत से पूरे इलाके में गहरा आक्रोश है।
Motihari|Under-Construction High-Level Bridge in Raxaul Claims Life of Bettiah Youth, One Critically Injured
One dead due to bridge construction company’s negligence, police officer jumps into canal to rescue another