spot_img
Friday, August 29, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल -बच्चे के शौच करने पर विवाद में मारपीट में पांच लोग...

रक्सौल -बच्चे के शौच करने पर विवाद में मारपीट में पांच लोग घायल

-

रक्सौल से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

जोकियारी गांव में शनिवार को बच्चे के शौच करने पर हुए विवाद में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि जोकियारी निवासी जलेश्वर दास के घर का बच्चा गांव के शुभान मियां के घर के पास शौच कर रहा था। इसी बात को लेकर जलेश्वर दास और शुभान मियां के परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो मारपीट में बदल गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना में ग्रामीण जलील मियां की स्थिति गंभीर है, और उनका इलाज एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

इस मामले में रक्सौल पुलिस ने जलेश्वर दास को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है।

Raxaul – Five people injured in a scuffle over a child’s defecation 

Photo- DeshVani

फोटो:- रक्सौल में मारपीट, पांच लोग घायल,

देश वाणी

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts