SHABD,मोतिहारी, October 16,
मोतिहारी में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने साइकिल रैली निकाली। डीएम सौरभ जोरवाल ने शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। छात्र-छात्राएं भी हुए शामिल।
16 अक्टूबर, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण, बिहार) :
आगामी 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर चरखा पार्क तक गई, जिसका उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली का उद्देश्य था—लोकतंत्र की इस महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करना। इस दौरान जिलाधिकारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने खुद साइकिल चला कर मतदाताओं को जागरूक किया।
सौरभ जोरवाल ने कहा,
“लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि 11 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अवश्य मतदान करें।”
उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे “मतदाता जागरूकता एंबेसडर” की भूमिका निभाएं और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
रैली में स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। छात्रा आयूषी कुमारी और छात्र रमण सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे इस अभियान का हिस्सा बने और वे अपने परिवार व मोहल्ले में सभी को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
यह साइकिल रैली समाहरणालय से निकलकर राजा बाजार होते हुए चरखा पार्क तक पहुँची, जहां इसका समापन हुआ। रैली के दौरान जगह-जगह लोगों से 11 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, एडीएम पीजीआरओ शैलेंद्र कुमार भारती, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार, सहायक समाहर्ता सुश्री प्रिया रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज अहमद सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, जिला साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष/सचिव, समाहरणालय कर्मीगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट – सौरभ जोरवाल ,जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण
बाइट – आयूषी कुमारी ,छात्रा
बाइट – रमण सिंह ,छात्र
मोतिहारी में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने साइकिल रैली निकाली। डीएम सौरभ जोरवाल ने शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। छात्र-छात्राएं भी हुए शामिल।