Motihari|निखिल विजय कुमार सिंह|
मोतिहारी में स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई-
शहर के खुदनगर में घर से चलाये जा रहा स्मैक कारोबार का छतौनी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए, 60 ग्राम स्मैक जब्त किया है। हालॉंकि अभियुक्त मोहम्मद साहब मौके से भागने में सफल रहा।
विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस लगातार शराब और भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में, छतौनी थाना को खुद नगर मोहल्ले में स्मैक के अवैध कारोबार की सूचना मिली।
सूचना पर त्वरित छापामारी-
सूचना मिलते ही छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार के मार्गदर्शन में तुरंत छापामारी की गयी। पुलिस टीम ने खुद नगर मोहल्ले के मोहम्मद हफीज के पुत्र मोहम्मद साहब के घर पर दबिश दी, जहाँ से 60 ग्राम स्मैक जब्त की गयी।
मुख्य आरोपी की पहचान, गिरफ्तारी जल्द-
हालांकि, छापामारी के दौरान स्मैक का कारोबारी मोहम्मद साहब मौके से भागने में सफल रहा। डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया –
कारोबारी की पहचान कर ली गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी-
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ पु॰अ॰नि॰ मिथिलेश राम, पु॰अ॰नि॰ नवीन कुमार और सशस्त्र बल मौजूद थे।
Motihari| Smack Racket Busted in Khodnagar, 60 Grams of Smack Seized, Accused ‘Saheb’ Absconding.