अल्टो कार से यूपी ले जाई जा रही थी खेप-
मोतिहारी नगर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाते हुए शहर के अवधेश चौक के पास एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अल्टो कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 45 किलो गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 से 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो बंजरिया के झखिया इलाके से गांजे की खेप लेकर वापस यूपी जा रहे थे।
यूपी के पुराने अपराधी निकले दोनों तस्कर-
सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के कोतवाली थाना क्षेत्र के सतईपुरवा निवासी दिनेश सिंह और आयाज खान के रूप में हुई है।
पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ये दोनों पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश की जेलों में करीब चार-चार साल की सजा काट चुके हैं। जेल से छूटने के बाद इन्होंने फिर से इसी काले कारोबार को अपना लिया और बड़े सिंडिकेट के लिए ‘कूरियर’ के रूप में काम करने लगे।
प्रत्येक खेप पर मिलता था कमीशन
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बंजरिया के झखिया स्थित एक ‘यादव जी’ नामक व्यक्ति से गांजा लेकर जा रहे थे। इस काम के बदले उन्हें प्रति खेप 20 हजार रुपये का भुगतान किया जाना था।
पुलिस की टीम अब उस मुख्य सप्लायर (यादव जी) की पहचान करने में जुटी है, जिसने तस्करी के लिए यह खेप उपलब्ध कराई थी। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट के कई बड़े चेहरों का पर्दाफाश हो सकता है।
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई-
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार के नेतृत्व में नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही घटना में प्रयुक्त अल्टो कार को भी जब्त कर लिया गया है।












