spot_img
Wednesday, October 15, 2025
HomeBreakingभारत-नेपाल संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में सीमावर्ती सुरक्षा और चुनावी समन्वय...

भारत-नेपाल संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में सीमावर्ती सुरक्षा और चुनावी समन्वय पर हुई सहमति

-

रक्सौल।अनिल कुमार।

स्थानीय एकीकृत चेकपोस्ट (आईसीपी) स्थित सभागार में बुधवार को भारत-नेपाल संयुक्त समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दोनों देशों के वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों ने सीमावर्ती सुरक्षा, तस्करी की रोकथाम तथा बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान समन्वय को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।


दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी हुए शामिल-

बैठक में भारत की ओर से पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एस. सुब्रमण्यम (उप महानिरीक्षक, एसएसबी बेतिया), संजय पांडेय (कमांडेंट, 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल), स्वर्ण प्रभात (पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी) सहित एसएसबी और जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं, नेपाल की ओर से तोय नारायण सुबेदी (सी.डी.ओ., जिला परसा), अंजनी कुमार पोखरेल (डी.आई.जी., ए.पी.एफ., ब्रिगेड-03, भण्डारा, चितवन) सहित नेपाल पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।


चुनावी शांति और सीमाई सुरक्षा पर मुख्य जोर-

बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने, तस्करी और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण, असामाजिक तत्वों की पहचान, तथा सूचना आदान-प्रदान के बेहतर तंत्र पर चर्चा की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में चुनावी माहौल के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय या अवांछित घटना न घटे।


महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्ज्वल का दो दिवसीय दौरा संपन्न-

सीमान्त मुख्यालय एसएसबी पटना के महानिरीक्षक (आईजी) निशीत कुमार उज्ज्वल, भा.पु.से. का 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल में दो दिवसीय दौरा संपन्न हुआ।
उन्होंने पहले वाहिनी मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर ग्रहण किया, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, और बाद में सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया।

सम्मेलन में उन्होंने जवानों को सीमाई सुरक्षा, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, चुनावी अवधि में चौकसी और जनता से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों की व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना और मनोबल ऊँचा बनाए रखने की सलाह दी।


सीमा पर निगरानी और तालमेल बढ़ाने पर सहमति-

बैठक के उपरांत आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी निशीत कुमार उज्ज्वल ने कहा कि भारत और नेपाल के सुरक्षा बल एक साथ समन्वयित रूप से कार्य करेंगे, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी अवांछित घटना या असामाजिक गतिविधि को रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि दोनों देशों की फोर्स सीमाई क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, मित्रवत संबंध बनाए रखने, और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा सुरक्षा बल और जिला प्रशासन के बीच निरंतर संपर्क और सामंजस्य बनाए रखा जाएगा ताकि किसी भी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।


शांति और सौहार्द को सर्वोच्च प्राथमिकता-

बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई कि चुनावी अवधि में पारदर्शिता, शांति, आपसी सहयोग और सीमाई सौहार्द को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।


फोटो, वीडियो: भारत-नेपाल संयुक्त समन्वय समिति की बैठक संपन्न
कैप्शन: सीमावर्ती सुरक्षा और चुनावी समन्वय पर हुई विस्तृत चर्चा

Motihari Raxaul Agreement was reached on border security and electoral coordination in the meeting of the India-Nepal Joint Coordination Committee

Motihari, Raxaul, Agreement was reached, border security and electoral coordination, meeting, India-Nepal Joint Coordination Committee,

Motihari Raxaul meeting of the India-Nepal Joint Coordination Committee

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts