गोपालगंज में जांच अभियान के दौरान मीरगंज पुलिस ने कार से 21 किलो चांदी बरामद की, एक व्यक्ति हिरासत में; जांच व मूल्यांकन के लिए एएफएसटी को सूचना दी गयी।
17 अक्टूबर, हथुआ(गोपालगंज , बिहार) :
गोपालगंज में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र वाहन जांच अभियान तेज़ कर दिया गया है। जिले की सभी सीमाओं पर 24 घंटे गहन जांच की जा रही है। इसी क्रम में मीरगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बीती रात मीरगंज पुलिस हथुआ मोड़ के पास वाहन जांच कर रही थी, तभी एक संदिग्ध कार की तलाशी के दौरान 21 किलो चांदी बरामद की गयी।
मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना लाया गया और पूछताछ की गयी। पूछताछ में उसने बताया कि वह चांदी छपरा से ला रहा था और मीरगंज में डिलीवरी देने वाला था।
इस संबंध में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन ने बताया कि बरामद चांदी की जांच के लिए एएफएसटी टीम को सूचित किया गया है। साथ ही, चांदी के मूल्य का आकलन किया जा रहा है।
बाइट – आनंद मोहन ,एसडीपीओ,हथुआ
गोपालगंज में जांच अभियान के दौरान मीरगंज पुलिस ने कार से 21 किलो चांदी बरामद की, एक व्यक्ति हिरासत में; जांच व मूल्यांकन के लिए एएफएसटी को सूचना दी गई।