मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास मेहसी पुलिस ने NH 27 किनारे एक नेपाली टैंकर को रोककर जाँच की। टैंकर से 834 किलो नेपाली गांजा मिला।
Motihari/ Mehasi/ Nepal/big Updates/News by deshVani/
मेहसी से देश वाणी प्रतिनिधि।
बिहार में पूर्वी चंपारण जिला की मेहसी पुलिस ने तेल टैंकर में साढ़े 8 सौ किलोग्राम गांजा ज़ब्त किया है। उक्त टैंकर नेपाल से आ रही थी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व खलासी को गिरफ़्तार कर लिया है। दोनों नेपाली नागरिक हैं।
मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास मेहसी पुलिस ने NH 27 किनारे एक नेपाली टैंकर को रोककर जाँच की। टैंकर से 834 किलो नेपाली गांजा मिला।
पुलिस के अनुसार जब्त गांजा की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। इस कार्रवाई में पुलिस ने टैंकर चालक मंजीत तमांग और उपचालक निमा सिंह तमांग को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तार दोनों नेपाल के धादिंग जिले के निवासी हैं।
Nepali oil tanker was carrying 834 kg of Ganja, found/seized in Mehsi, East Champaran, Bihar.