SHABD,सीतामढ़ी, August 5,
8 अगस्त को सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर भूमि पूजन हेतु अमित शाह आएंगे, आमंत्रण के लिए विधायक की मां ने चार सुसज्जित रथ जिलेभर में रवाना किए।
05 अगस्त, सीता माता मंदिर ( सीतामढ़ी, बिहार) :
भारत के गृह मंत्री अमित शाह आगामी 8 अगस्त को सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर सीतामढ़ी के भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार द्वारा पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को अक्षत (चावल) देकर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विधायक की माता द्वारा चार सुसज्जित रथों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया। ये रथ 8 अगस्त को होने वाले मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए आमजन को आमंत्रित करने का कार्य करेंगे।
रथों को रवाना करने के पश्चात विधायक की माता ने भी श्रद्धालुओं को अक्षत प्रदान कर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। मंदिर निर्माण को लेकर जिलेभर में उत्साह और भक्ति का माहौल देखा जा रहा है।
बाइट – विधायक सीतामढ़ी मिथलेश कुमार
बाइट – मां, बीजेपी विधायक सीतामढ़ी मिथलेश कुमार
Caption : 8 अगस्त को सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर भूमि पूजन हेतु अमित शाह आएंगे, आमंत्रण के लिए विधायक की मां ने चार सुसज्जित रथ जिलेभर में रवाना किए।
Sitamarhi: Amit Shah to Attend Bhoomi Pujan of Sita Mata Temple, MLA’s Mother Sends Off Four Chariots with Invitation