SHABD, संभल, August 15,
Synopsis : संभल सदर के मरकज़ी मदरसों में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मदरसों में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।
मदरसे के बच्चे हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए और स्वतंत्रता दिवस की खुशियों में डूबे रहे। बच्चों ने तिरंगा रैली निकालकर आज़ादी का संदेश फैलाया। मदरसे के शिक्षक ने जानकारी देते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि बच्चों को राष्ट्रगान के साथ-साथ \”सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा\” जैसे राष्ट्रीय तराने भी याद कराए गयें।
साथ ही उन्हें बताया गया कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद हुआ था। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों के बीच जो नफरत का बीज बोया था, उसे हमें खत्म करना होगा। सभी धर्मों को मिलकर यह प्रण लेना चाहिए कि देश में नफरत को कभी पनपने नहीं देंगे। बाइट: मदरसा शिक्षक
Story Line :
Sambhal : The national anthem echoed in the madrasas of Sambhal; children celebrated the 79th Independence Day with a tricolor rally.