SHABD,सासाराम, December 1,
सासाराम से बड़ी खबर सामने आयी है, जहां रोहतास पुलिस ने शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई हत्या मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
01 दिसंबर, सासाराम (रोहतास , बिहार) :
सासाराम से बड़ी खबर सामने आयी है, जहां रोहतास पुलिस ने शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई हत्या मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य तीन से अधिक अपराधियों की तलाश जारी है।
घटना बीती रात की है, जब थनुआ गांव में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में बक्सर जिले के इटाढ़ी निवासी शिक्षक नंदन कुमार सिंह की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थनुआ गांव के रोहित कुमार, कुंदन सिंह तथा प्रभात कुमार उर्फ पन्नू को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने जब्त किया है।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को शादी समारोह के कई वीडियो फुटेज मिले हैं, जिनके आधार पर प्राथमिक जांच और कार्रवाई की जा रही है। साथ ही समारोह में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान की जा सके।
बाइट — रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
Caption :
सासाराम से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रोहतास पुलिस ने शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Rohtas | Three Accused Arrested under Shivsagar Police Station Area in Sasaram Wedding Firing Homicide, Weapon Seized Video-SHABD,सासाराम, December 1, -PBSHABD
Arrests Made in Shivsagar Police Station Area
Three accused individuals have been arrested in connection with the homicide that occurred due to firing during a wedding ceremony in the Shivsagar police station area of Sasaram. The weapon used in the incident has also been seized by the authorities.












