SHABD,RAIPUR, August 8,
Synopsis : छत्तीसगढ़ सहित देशभर में दो से पंद्रह अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बालोद जिले के ग्राम बघमरा में चार स्व-सहायता समूहों की बीस महिलाएं दिन-रात तिरंगा झंडा बनाने में जुटी हैं और अब तक छह हजार से अधिक तिरंगे तैयार कर चुकी हैं।

इन झंडों को बेचकर समूहों की महिलाओं ने अब तक करीब दो लाख रुपये की आमदनी कर ली है। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि इस अभियान ने उन्हें नई पहचान दी है और इससे हुई आमदनी से वे बच्चों की पढ़ाई और घर की जरूरतें भी पूरी कर रही हैं।
वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले के तेरह स्व सहायता समूहों ने अब तक आठ हजार से अधिक तिरंगे बनाकर बेचे हैं और पांच हजार झंडों का अतिरिक्त ऑर्डर अभी प्राप्त हुआ है।
Raipur | “Har Ghar Tiranga” Campaign: Women of Self-Help Groups Making the National Flag
Under the “Har Ghar Tiranga” campaign, women from Self-Help Groups (SHGs) across India are playing a crucial role in creating the national flag. This initiative not only provides flags for the campaign but also empowers these women economically by generating employment and income. They are meticulously stitching, printing, and preparing flags of various sizes, contributing to the widespread display of the Tiranga and fostering a sense of patriotism among citizens.