spot_img
Wednesday, December 4, 2024
spot_img
HomeBreakingत्योहारों में रेलवे की विशेष पहल, आने के लिए ट्रेनों की भरमार,...

त्योहारों में रेलवे की विशेष पहल, आने के लिए ट्रेनों की भरमार, लौटाने की भी तैयारी, स्टेशनों पर सुरक्षा चौकस

-

त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बिहार लिए विशेष रेलगाड़ियां चलायी जा रही हैं। इनमें दरभंगा, बरौनी, पटना, कटरा व मुजफ्फरपुर जंक्शन शामिल हैं। 

इसके अलावा बलिया, कामाख्या और आजमगढ़ के लिए भी विशेष ट्रेनें चलायी जा रही हैं। 

यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर विशेष अभियान-

इसके अलावा स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी को भी चौकस रहने को निर्देश दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बिहार के स्टेशनों पर आरपीएफ व जीरआरपी संयुक्त रूप से विशेष अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें/पूरी खबर के लिए क्लिक करें-

मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर के विशेष निर्देश पर शनिवार को रक्सौल में यह अभियान शुरू हुआ। रक्सौल जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतु राज कश्यप ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छठ पर्व को देखते हुए यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कितनी जोड़ी वि़ेशेष ट्रेनें-

वहीं छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुगम वापसी के लिए भी समस्तीपुर रेल मंडल में 75 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

रेलवे निदेशक (प्रचार) दिलीप कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी दी है कि आज भी कई विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। रविवार के दिन कुल 186 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जो नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, अमृतसर, अहमदाबाद और दक्षिण के शहरों जैसे कोयम्बटूर, बेंगलुरु और तिरुपति से संचालित हो रही हैं। 

हर बड़े स्टेशन पर यात्रियों के लिए “पैसेंजर एमेनिटीज” के तहत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

छठ पूजा के अवसर पर 2 से 8 नवंबर तक 145 अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं, जिससे प्रतिदिन लगभग दो लाख अतिरिक्त यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाया जा सके। त्योहारों के दौरान 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच रेलवे ने लगभग 7000 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित किया है, जिससे एक करोड़ से भी अधिक यात्रियों का आवागमन संभव हो सकेगा। रेलवे हर वर्ष त्योहारों के दौरान विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करता है, और इस वर्ष, पिछले वर्ष की तुलना में 2800 अधिक रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।

छठ पूजा के बाद यात्रियों की वापसी के लिए विशेष प्रबंध-

समस्तीपुर रेल मंडल में छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुगम वापसी के लिए 75 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने समस्तीपुर में जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर, दरभंगा और सहरसा जैसे प्रमुख स्टेशनों से दिल्ली और अमृतसर के साथ अन्य लंबी दूरी के मार्गों पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Railway’s special initiative during the festive season: More trains for arrivals, preparations for returns too, and heightened security at stations

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts