जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 19 अक्तूबर ::
भक्ति, संगीत और परंपरा का संगम एक बार फिर पटना में
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर राजधानी पटना में भक्ति और संगीत का अद्भुत मेल देखने को मिला, जब प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल और सुप्रसिद्ध निर्देशक दीप श्रेष्ठ की जोड़ी ने एक नया छठ गीत हे छठी मइया की शूटिंग पूरी की।
गीत के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं जबकि संगीतकार राजेश गुप्ता ने इसे सुरों में पिरोया है।
इसका फिल्मांकन पटना के ऐतिहासिक गंगा घाटों पर किया गया, जो पहले भी कई लोकप्रिय छठ गीतों के साक्षी रहे हैं।
25 वर्ष बाद उसी घाट पर गूंजी भक्ति की ध्वनि
निर्देशक दीप श्रेष्ठ ने बताया कि इस गीत की शूटिंग उसी गंगा घाट पर की गयी है, जहाँ करीब 25 वर्ष पहले पद्मश्री शारदा सिन्हा और अनुराधा पौडवाल के गीत फिल्माए गए थे।
उन्होंने कहा –
“यह मेरे लिए गर्व की बात है कि अनुराधा जी के साथ एक बार फिर छठ गीत पर कार्य करने का मौका मिला। पहले भी दर्शकों ने मेरे कार्य को सराहा था, और इस बार मैं उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूँ।”
गीत में छठ की परंपराओं का जीवंत चित्रण-
श्रेष्ठ मूवीज के बैनर तले बने इस गीत में दीप श्रेष्ठ ने निर्देशन के साथ-साथ अभिनय भी किया है। उनके साथ अभिनेत्री अनामिका श्रीवास्तव, श्वेता रश्मि, मैक, अभिषेक, हर्ष, सुरेन्द्र, पुजा और बेबी जैसे कलाकार शामिल हैं। कैमरा मैन राजेश राठौड़, एडिटर शादिल ईशान और मेकअप आर्टिस्ट आकाश ने तकनीकी सहयोग दिया।
गीत में छठ महापर्व के पारंपरिक दृश्यों को शानदार ढंग से दिखाया गया है — जैसे डूबते सूर्य को अर्घ्य देना, सूप सजाना, ठेकुआ बनाना और श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना से सजा घाट।
दीप श्रेष्ठ के अनुसार, “हमने कोशिश की है कि गाने में छठ की पवित्रता, लोक-संस्कृति और भावनाएं पूरी तरह झलके। यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का दस्तावेज़ है।”
संगीत और शब्दों में उतरी लोक आस्था-
गीत के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं जबकि संगीतकार राजेश गुप्ता ने इसे सुरों में पिरोया है। अनुराधा पौडवाल की मधुर आवाज ने इस भक्ति गीत में और गहराई और आत्मीयता भर दी है।
जल्द होगा यूट्यूब पर विमोचन-
निर्देशक ने जानकारी दी कि यह वीडियो शीघ्र ही श्रेष्ठ मूवीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि हे छठी मइया को दर्शक उतना ही स्नेह देंगे जितना मेरे पहले के छठ गीतों को मिला था। यह गीत हर उस दिल को छुएगा जो छठ पर्व की भक्ति से जुड़ा है।”
Patna| The shooting of the Chhath song ‘He Chhathi Maiya’ in the voice of Anuradha Paudwal was completed on the banks of the Ganges (Ganga Ghat).












