SHABD,Patna, July 28,
पटना जंक्शन के पास भारी बारिश के कारण हुआ जलजमाव अब सामान्य हो गया है। सड़कों से पानी उतर चुका है, और जिला प्रशासन की लगातार निगरानी से आम लोगों को काफी राहत मिली है। साथ ही अब यातायात भी सामान्य हो गया है।
पटना में हुई भारी बारिश के बाद पटना जंक्शन के आसपास उत्पन्न जलजमाव की गंभीर स्थिति अब सामान्य हो गयी है। सड़कों से पानी उतर चुका है, जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है। जिला प्रशासन की लगातार निगरानी और त्वरित कार्रवाई के चलते यह संभव हो पाया है।
प्रशासन की मुस्तैदी लायी रंग
बारिश थमने के बाद से ही जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ मिलकर युद्धस्तर पर जल निकासी के कार्यों में जुटा हुआ था। पंपों का इस्तेमाल कर निचले इलाकों से पानी निकालने का काम तेजी से किया गया।
यातायात हुआ सामान्य, बढ़ी सहूलियत
पानी हटने से पटना जंक्शन के आसपास की सड़कों पर यातायात भी अब सामान्य हो गया है। ऑटो, बस और निजी वाहनों की आवाजाही पहले की तरह सुचारु रूप से हो रही है, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों को काफी सहूलियत मिली है। दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने से भी पानी निकल जाने से व्यापारिक गतिविधियां फिर से पटरी पर लौट आई हैं।