बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र की विधान सभा में चर्चा के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने 2004 की कोसी बाढ़ से विस्थापित 405 परिवारों के स्थायी पुनर्वास का आश्वासन दिया।
पटना से स्थानीय संपादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा।
बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र के गैर-सरकारी संकल्प पर विधान सभा में चर्चा के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने 2004 की कोसी बाढ़ से विस्थापित 405 परिवारों के स्थायी पुनर्वास का आश्वासन दिया। ये परिवार फिलहाल खरीक रेलवे स्टेशन के पास अस्थाई रूप से बसे हुए हैं।
मंत्री ने बताया कि 405 परिवारों में से 38 परिवारों को भू-बंदोबस्ती पर्चा दिया जा चुका है और 19 परिवारों के लिए प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। शेष 348 परिवारों के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री गृह स्थल योजना 2024 के तहत, जहां भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां परिवारों को जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी से विधायक की बैठक होगी, और जिलाधिकारी को निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं।
विधायक कुमार शैलेन्द्र ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि रेलवे और एनएच के बीच बसे गरीब परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक न हटाया जाए। उन्होंने बताया कि इन परिवारों को बार-बार नोटिस दी जा रही है, जिससे उनका जीवन प्रभावित हो रहा है।
विधान सभा के अंतिम दिन, विधायक शैलेन्द्र ने गैर-सरकारी संकल्प के माध्यम से इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि 2004 की कोसी बाढ़ में भवनपुरा पंचायत के इन परिवारों के घर पूरी तरह विलीन हो गए थे। तब से ये परिवार खरीक रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर अस्थाई रूप से रह रहे हैं।
The government will initiate permanent rehabilitation for families displaced by the 2004 Kosi floods. Photo- deshvani