पटना, जितेंद्र कुमार सिन्हा, 24 अगस्त, 2025:
पटना में भक्ति और उल्लास से भरा रहा समारोह-
ह्यूमन राइट्स डिफेंडर (HRD) नामक एक मानवाधिकार संस्था ने पटना में भगवान श्रीकृष्ण का छठ्ठी महोत्सव बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और समाजसेवी शामिल हुए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
प्रमुख हस्तियों का सम्मान-
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष मृणाल पसवान थे। ह्यूमन राइट्स डिफेंडर की संस्थापिका और राष्ट्रीय महासचिव पूजा सिन्हा और उप-संस्थापिका सह राष्ट्रीय अध्यक्ष (एससी/एसटी) आशा देवी ने अपनी टीम के साथ उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा और उप-राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति कुमार ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
समाज सेवा की सराहना-
मुख्य अतिथि मृणाल पसवान ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ह्यूमन राइट्स डिफेंडर समाज और मानवाधिकारों के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रही है। उन्होंने संस्था को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन-
इस उत्सव का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं। भजन, नृत्य, और झांकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों और युवाओं ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहक मंचन किया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। पूरा माहौल “राधे-राधे” और “जय श्रीकृष्ण” के जयघोष से गूंज रहा था।
यह महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं था, बल्कि इसने समाज में एकता, सहयोग और सकारात्मकता का संदेश भी दिया। आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में यह उत्सव और भी बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा।
Patna | The human rights organization celebrated Shri Krishna’s Chhathi festival with great fanfare.